PMआवास के नाम पर कांग्रेसी पार्षद के कथित घूस लेने के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार,आंदोलन की दी चेतवानी
रायपुर। भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने जगदलपुर में कांग्रेसी पार्षद के कथित घूस लेने वाले मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है। जगदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के लिए एक एक हितग्राही से 25-25 हजार रुपए घूस लेने का मामला इसका जीता जागता उदाहरण है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित लोग शपथपत्र के साथ पुलिस में शिकायत कर रहे हैं, लेकिन आरोपी को संरक्षण देकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा इसके खिलाफ धरने पर बैठी है, और पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जब तक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया जाता, तब तक उसका धरना जा रही है।
हालांकि उनके इस आरोप पर कांग्रेस का जवाब आया है। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख ने कहा कि भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। जांच होगी और दोषी जो भी होंगे, उनके खिलाफ जरुर कार्रवाई की जाएगी।