मंत्री डॉ डहरिया के अनुशंसा पर मनरेगा के तहत 03 करोड़, 45 लाख के विकास कार्य की मिली स्वीकृति
आरंग। केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर आरंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ अर्न्तगत विभिन्न ग्रामों में विकास कार्य स्वीकृत हुवे हैं जिसमें ग्राम धौराभाठा में बनधानी से भर्री खार तक टार नाली सफाई एवं गहरीकरण 1 लाख 14 हजार रुपये, धौराभाठा में जरही से दल्लू के खेत तक टार नाली साफ सफाई एवं गहरीकरण हेतु 01 लाख 64 हजार रुपये, घोरभट्ठी में नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य नरसिंग वर्मा के खेत से गणेश राम के खेत तक के लिये 09 लाख 99 हजार रुपये, बाहनाकाड़ी में मिट्टी रोड निर्माण एवं पाइप कार्य धारसा से छिंदाही खार की ओर हेतु 09 लाख 97 हजार रुपये, बोरिद में गौठान स्थल में सार्वजनिक कुँवा निर्माण हेतु 02 लाख 31 हजार रुपये, बोरिद में चारागाह स्थल के पास सार्वजनिक कुँवा निर्माण हेतु 02 लाख 31 हजार रुपये, बाना में तुलसी खार सड़क उन्नयन कार्य बिहारी के खेत से खेदु राम साहू के खेत तक के लिये 09 लाख 37 हजार रुपये, बनरसी में टार नाली निर्माण कार्य लाला के खेत से जोडा डबरी तक के लिए 01 लाख 39 हजार रुपये, बनरसी में मेन रोड़ से धनऊ के खेत तक मिट्टी सड़क निर्माण एवं पाइप पुलिया हेतु 06 लाख 13 हजार रुपये, कयाबांधा में निजी कुंआ निर्माण कार्य सुखी राम कोशले हेतु 02 लाख 33 हजार रुपये, कोड़ापार में निजी डबरी गुलाब / बहारन हेतु 02 लाख 95 हजार रुपये, कोटरभाठा नाला साफ सफाई एवं गहरीकरण कार्य हेतु 06 लाख 64 हजार रुपये,कुकरा में निजी कुंआ निर्माण विष्णु राम साहू के लिए 02 लाख 48 हजार रूपये, बिरबिरा डोमा पुल से उगेतरा सड़क की ओर डोंगरी के नीचे मिट्टी सड़क कार्य हेतु 09 लाख 85 हजार रुपये, पटिया भर्री तालाब से डोमा नरियरा मार्ग की ओर मिट्टी सड़क कार्य हेतु 09 लाख 89 हजार रुपये, बड़े परिहा बांधा तालाब गहरीकरण एवं पचरिकरण हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये, डीघारी में देवप्रसाद वर्मा के घर से राकेश साहू के खेत की ओर मिट्टी रोड़ उन्नयन कार्य हेतु 06 लाख रुपये, भंडारपुरी में निजी डबरी दुलार धीवर के लिए 02 लाख 93 हजार रुपये, निजी डबरी निर्माण टहल सिंग धीवर हेतु 02 लाख 90 हजार रुपये, भैंसा में पथरिया तालाब से बाजार रोड तक टार नाली निर्माण कार्य हेतु 02 लाख 29 हजार रुपये, पचेड़ा में सुखसागर बांध से डबरी तालाब तक नाला साफ सफाई गहरीकरण एवं 02 नग पुलिया निर्माण हेतु 04 लाख 47 हजार रुपये, पलौद में देवशरण के घर से मेदरा बहरा पुल तक सड़क निर्माण 800 मीटर एवं 01 नग पाइप पुलिया निर्माण हेतु 09 लाख 96 हजार रुपये, रीवां में निजी कुंआ निर्माण कमलेश 02 लाख 48 हजार रुपये, एवं निजी कुंआ निर्माण केशव धीवर 02 लाख 48 हजार रुपये, संकरी (जा) में मुख्य मार्ग से नीरज कुर्रे के खेत तक मिट्टी सड़क निर्माण हेतु 03 लाख 21 हजार रुपये, चकवे में नया तालाब निर्माण कार्य गौठान के पास हेतु 19 लाख 99 हजार रुपये, चकवे में कोरासी सरहद स्व फुलवारी पहुंच मार्ग एवं पाईप पुलिया निर्माण हेतु 09 लाख 36 हजार रुपये, चोरभट्ठी में चोरभट्ठी से सकरी पहुंच मार्ग मिट्टी सड़क उन्नयन कार्य हेतु 07 लाख 10 हजार रुपये, मतखनवा तालाब से मेन रोड तक मिट्टी सड़क कार्य हेतु 02 लाख 27 हजार रुपये, निजी डबरी निर्माण विनोद कुमार हेतु 02 लाख 97 हजार रुपये, निजी डबरी निर्माण अशोक हेतु 02 लाख 97 हजार रुपये, निजी कुंआ निर्माण वीरेंद्र कुमार हेतु 02 लाख 33 हजार रुपये, निजी कुंआ निर्माण संतोषी हेतु 2 लाख 33 हजार रूपये, तोड़गावँ में गौरा तालाब से कन्हार तालाब तक टार नाली निर्माण हेतु 04 लाख, 08 हजार रुपये,एवं रिखी के खेत से कन्हार तालाब तक टार नाली निर्माण हेतु 02 लाख 38 हजार रुपये, जरौद(क) में भोथली माइनर से बेहरा फाल तक कच्चा नाली उन्नयन कार्य एवं पाईप हेतु 01 लाख 11 हजार रूपये, एवं पीपल पेड़ से स्कूल खेत तक कच्ची नाली उन्नयन कार्य एवं पाईप हेतु 01 लाख 11 हजार रुपये, नाडेप टैंक निर्माण संतोषी /रमेश हेतु 09 हजार रुपये, नरदहा में पुरेन तालाब से चुहरी पुलिया तक टार नाली निर्माण 03 लाख 61 हजार रुपये, अमोदी में बोरिंग के पार धौराभाठा रास्ता में नया तालाब निर्माण 19 लाख 99 हजार रुपये, एवं महादेव तालाब में गहरीकरण एवं पचरिकरण पूर्व दिशा के लिये 09 लाख 99 हजार रुपये, गुल्लू में नया तालाब निर्माण कार्य दुर्गा लोधी के घर के पीछे 19 लाख 43 हजार रुपये, टार नाली निर्माण कार्य अनुज साहू के खेत से नाला तक के लिए 01 लाख 34 हजार रुपये, दुर्गा लोधी के घर से बिजली खंभा तक कच्ची सड़क निर्माण एवं पाईप पुलिया हेतु 8 लाख 70 हजार रुपये, बिजली खंभा से मिनी स्टेडियम तक कच्ची सड़क निर्माण एवं पाईप पुलिया हेतु 08 लाख 71 हजार रूपये, धौबभट्ठी में निजी डबरी निर्माण अशोक/ समेदास हेतु 02 लाख 53 हजार रुपये, कुकरा में लादा तालाब गहरीकरण एवं पचरिकरण कार्य हेतु 09 लाख 87 हजार रूपये, धमनी में गनौद मार्ग के बांये साइड नया तालाब निर्माण कार्य हेतु 17 लाख 33 हजार रुपये, गुजरा मुख्य मार्ग से कोल्हान नाला तक धोड़गी नाला साफ सफाई एवं गहरीकरण हेतु 09 लाख 28 हजार रूपये, कोटनी कोल्हान नाला से धमनी मार्ग तक नाला साफ सफाई एवं गहरीकरण हेतु 09 लाख 98 हजार रुपये, तथा ग्राम रीवा में नया तालाब गहरीकरण एवं पचरिकरण कार्य हेतु 09 लाख 81 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है।
उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू, दुर्गा रॉय, अनिता थानसिंग साहू, जनपद उपाध्यक्ष हेमलता डूमेंद्र साहू, जोन अध्यक्ष गौरव चंद्राकर,भगवती धुरंधर, शिवसाहू, राही मन्नु साहू, देवशरण साहू, शोभित साहू, बलदाऊ चंद्राकर सहित कांग्रेस कार्यकताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा मंत्री डॉ.डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।