
रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा स्थित दुर्गा कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट का वीडियो प्रकाश में आया है। वीडियो में छात्र एक दूसरे से मारपीट करते हुए दिख रहे है। मारपीट की ये घटना एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रों के बीच की है। बता दें कि 1 मिनट 1 सैकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक बेल्ट, सायकिल, बाल्टी और पत्थरों से एक दूसरे पर हमला कर रहे है। वीडियो में कुछ छात्रों का कपड़ा भी मारपीट के दौरान फट चुका है। फिलहाल छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दोनों तरफ से थाने में इनकी शिकायत नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि एबीवीपी के छात्र पीएससी घेराव को लेकर अनुमति लेने कॉलेज पहुंचे थे। इस दौरान उनका विवाद एनएसयूआई के छात्रों से हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई।