रायपुर के इन-इन वार्डों में वाटर सप्लाई होंगी प्रभावित, रात को नहीं मिल पाएगा पानी, जानिए वजह
रायपुर। राजधानी में इंटेकवेल की मेन सप्लाई लाइन में मेंटेनेंस कार्य के चलते 28 जनवरी की शाम शहर के सभी वार्डों में पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा। हालांकि शुक्रवार की सुबह पूरी मात्रा में लोगों को पानी मिलेगा। इंटेकवेल की मेन सप्लाई लाइन में मेंटेनेंस के काम की वजह से थोड़ी मुश्किल शहर के लोगों को हो सकती है। हालांकि नगर निगम का दावा है कि रातभर में ये समस्या सुलझा ली जाएगी और 29 जनवरी की सुबह से वाटर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह रेगुलर टाइमिंग में पानी आएगा। इसके बाद सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक का शट डाउन किया जाएगा। इस शट डाउन की वजह से शाम को घरों में भेजा जाने वाला पानी नहीं भेजा जा सकेगा। ऐसे में डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी, श्यामनगर, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी. डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह की पानी टंकी में सप्लाई प्रभावित होगी। इनके अलावा अवन्ति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी हेडटैंक में शाम की सेवा प्रभावित होगी।