कुसमुंद में अनेकों जगह ध्वजारोहण करते हुए सादगी के साथ मनाई गई गणतंत्र दिवस
आरंग। नगर पंचायत समोदा के अंतर्गत कुसमुंद के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला में देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
मुख्य अतिथि नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा के द्वारा अपनी उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है. आज ही के दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था. हम सभी जानते हैं कि भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन राष्ट्र का अपना कोई संविधान नहीं था. इसी दिन यानी 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसे बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने बनाया था आज इसी संविधान के वजह से हमारा देश पूर्ण गणतंत्र है।
गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के अंदर हर्ष, उल्लास और नए सोच का संचार करता है. देशवासियों को यह संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करता है कि वो अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश की रक्षा, गौरव और उत्थान के लिए सदा समर्पित रहेंगे ।
इस दौरान प्रमुख रूप से नेतराम वंशे सदस्य नगर पंचायत, तोमन साहू , पूर्व उपसरपंच , नारायण साहू, सियाराम साहू,गुरुचरण साहू ,संतराम साहू,एवं समस्त शिक्षक वृन्द उपस्थित रहे ।