छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों में आई भारी गिरावट, आज पूरे राज्य में मिले 2373 संक्रमित, देखें मेडिकल बुलेटिन
रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ़्तार अब थमने लगी है। जो प्रदेशवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है। छत्तीसगढ़ में आज 2373 कोरोना पीड़ित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 1744 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। जबकि राज्य में कोरोना सहित अन्य बीमारी से ग्रसित 6 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज 30 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.14 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 35 हजार 969 सैंपलों की जांच में से 2373 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर 374, दुर्ग 307, धमतरी 213 और रायगढ़ 159 नए केस आए हैं।
देखें जिलेवार आंकड़ा