छत्तीसगढ़

देवरतिल्दा में समुदायिक भवन का भूमिपूजन-जनपद अध्यक्ष किया

आरंग। विकासखण्ड के अंतिम छोर में स्थित ग्राम-देवरतिल्दा में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से अनुसूचित जाति विकास प्रधिकरण के तहत 6 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत हुवा, जो सतनाम मोहल्ले में समुदायिक का भूमिपूजन स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने पूजा अर्चना कर किया गया।

जिसमे सर्व समाज के लोग उपस्थित होकर इस मंगल कार्य के लिए अपने सहभागिता निभाये,


जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि सामाजिक समरस्ता बनने के लिए व गांव के मूलभूत सुविधा को देखते हुवे, इस समुदायिक भवन की स्वीकृति कराए गये है, जिसे गांव वाले को हर सुख-दुख के कार्यक्रम में इस भवन का उपयोग कर सके, और आपसी भाई-चारे सदैव बना रहे।

अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर मंची कार्यक्रम में देवांगन अपने उद्धबोधन में आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार के खरीब फसल के समर्थन मूल्य में लेने वाले निर्णय-किसान हितैषी बताये गये, साथ ही युवा मितान क्लब से 40 साल के कम उम्र के महिला-पुरुष टीम बनने से सरकार प्रत्येक वर्ष 1 लाख रुपये दिया जायेगा, जिसे संस्कृति कार्यक्रम, खेल, कूद, क्रिकेट, कबड्डी, खो, अन्य कार्यक्रमों में खर्च किया जा सके, साथ ही राजीव गांधी भूमि हीन किसान न्याय योजन के तहत प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये दिया जायेगा, जिसे गरीब मजदूर लोगो आर्थिक मदत मिल सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, चंद्रशेखर साहू प्रतिनिधि जनपद सदस्य, राजेश धुरंधर जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर, प्रकाश साहू ब्लॉक सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, भगवती धुरंधर जोन अध्यक्ष भैंसा, ईश्वर साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरतिल्दा, ललित साहू, झालानंद साहू, इतवारी मनहरे,प्रेमदास गर्ग,नारायण गेन्द्रे, पिलादास गेन्द्रे,सरोज बाई, राजेश धुरंधर,भगवती धुरंधर,सुरेश शर्मा,लीलाधर साहू,ढाल साहू,घना राम साहू आदि लोग उपस्थित थे*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button