छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने भाजपा का धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़। भाजपा किसान मोर्चा की ओर से पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय सभी धान खरीदी केंद्रों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है..इसी कड़ी में कोरिया जिले के विधानसभा क्रमांक एक , कोटाडोल और कमर्जी धान खरीदी केंद्रों में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा अपनी पांच सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने में जुटी है।
आपको बता दें कि भाजपा की पांच सुत्रीय प्रमुख मांगों में धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई जाए,रबी फसल हेतु खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें, असमय वृष्टि ओला और बारिश से क्षतिपूर्ति तत्काल प्रदान किया जाए, लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिया जाए, पिछले वर्ष के धान की बकाया राशि एवं 2 वर्ष का बकाया बोनस शीघ्र प्रदान करे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय इस धरना के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जाएगा।