छत्तीसगढ़ में भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ : राहुल गांधी ने कहा- सत्तर सालों में कांग्रेस ने नहीं बल्कि किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों ने मिलकर बनाया देश…
रायपुर। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे पहला कदम बताते हुए कहा कि बात यहीं खत्म नहीं हो जाएगी. आपका धन है, जिसे आपको वापस किया जा रहा है. उन्होंने गरीब मजदूरों को 6000 रुपए सालाना तीन किश्तों में दिए जाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रकम में थोड़ी और बढ़ोतरी की बात भी कही.
लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आज राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ किया, साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
राहुल गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सवाल किया जाता है कि सत्तर सालों में क्या हुआ. तो सत्तर सालों में कांग्रेस ने नहीं बल्कि किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों ने मिलकर देश बनाया है. आज ये चाहते हैं, जिन लोगों ने देश को बनाया, उनको परे कर दिया जाए, और केवल सौ-दो सौ लोगों को देश का पूरा धन पकड़ा दिया जाए. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में सौ सबसे अमीर लोगों के पास देश के 40 प्रतिशत लोगों से ज्यादा धन है. एक तरफ सौ लोग और दूसरी तरफ 40 प्रतिशत हिन्दुस्तान. 40 प्रतिशत लोग रोजगार के लिए भटकते रहे, भूखे मरते जाएं, ऐसा हिन्दुस्तान हमें नहीं चाहिए. और हम ऐसा हिन्दुस्तान होने भी नहीं देंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की अगर प्रगति होगी तो सबकी होगी, केवल दो-तीन लोगों की नहीं. इस दिशा में आज हम छत्तीसगढ़ में कदम उठाने जा रहे हैं. हमने कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसान को 2500 रुपए मिलेगा. और हमने करके दिखाया है. इसके बाद हमें छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूरों की भी मदद करनी पड़ेगी. इस दिशा यह पहला कदम है. बात यही नहीं अटक जाएगी. यह पहला कदम है. आपका धन है, ये धन आपको वापस दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 6000 रुपए साल के तीन किश्तों में दिए जाएंगे, बघेल जी इसे और थोड़ा सा बढ़ा दीजिए.