रायपुर। पदोन्नति में आरक्षण की मांग कर रहे लोगों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की। कुछ संगठनों के की ओर से शुक्रवार को बूढ़ातालाब धरना स्थल में प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के बाद रैली को पुलिस ने सप्रे शाला के पास रोका था।
रैली में शामिल कुछ प्रदर्शनकारी सप्रे शाला से वापस होकर अलग-अलग रास्ते में जाकर प्रदर्शन करने लगे। कुछ जगह सड़क पर बैठने लगे, जिससे सामान्य आवागमन भी प्रभावित हो रहा था। इस पर पुलिस ने लगभग 70 प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में गिरफ़्तार कर सेंट्रल जेल भेजा था। 10 लोगों को कार्यपालिक दंडाधिकारी ने जेल भेजा और शेष को ज़मानत पर रिहा किया गया। इस घटनाक्रम में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज़ की गई।