छत्तीसगढ़

34 वां दिन भी नया रायपुर में किसानो का आन्दोलन रहा जारी, समर्थन देने विभिन्न संगठनों के पहुँचे लोग

नया रायपुर। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के तत्वावधान में ‘किसान आन्दोलन ‘ आज भी जारी रहा । जिसमें ” बसंत पंचमी ” के अवसर पर मां सरस्वती जी की पुजा अर्चना सरस्वती वंदना कर शुभारंभ किया गया ।

किसान मंच में बुद्धिजीवि, वरिष्ठ सम्मानित किसान व अथिति का स्वागत सम्मान करते हुए उद् बोधन प्रारम्भ किया गया । समिति कोषाध्यक्ष द्वारा मंच संचालन के माध्यम से किसान आन्दोलन उद्देश्य , लक्ष्य एवं हक अधिकार को प्राप्त करने विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात वार्ता एवं धरातल पर असर कितना हो रहा है इसका अभी तक पता नहीं चला है । इसीलिये किसानो ने आन्दोलन को यथावत बनाये रखने का निर्णय लिया।

किसान मंच के माध्यम से पूर्व आदेशित निर्णयों को जैसे ( पुनर्वास योजना -2006 , पुनर्वास पैकेट, पुनर्वास एवं पुर्नव्यवस्थापन तथा सशक्त समिति की 12 वीं बैठक का पूर्णतया क्रियान्वयन) का बिन्दु वार वाचन करते हुए कहा कि

1. सन्- 2005 से स्वतंत्र भू
क्रय- विक्रय पर लगे प्रतिबंध
को तत्काल प्रभाव से हटाने
जाय।

2 . प्रभावित 27 ग्रामों को
घोषित नगरीय क्षेत्र की
अधिसूचना निरस्त किया जाय ।

3 . सम्पूर्ण ग्रामीण बसाहट का
पट्टा दिया जाए ।

4. प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक
वयस्क ( 18 साल से ऊपर)
को 1200 वर्ग फीट
विकसित भूखण्ड का वितरण किया जाय ।
5. आपसी सहमति/ भू- अर्जन,
1894 के तहत अर्जित भूमि
के अनुपात में नि: शुल् आबंटन ।
6. अर्जित भूमियों पर वार्षिकी राशि का भुगतान तत्काल दिया जाए ।
7. सशक्त समिति की 12वीं बैठक के निर्णयों का पूर्णतया पालन हो ।

8.मुआवजा प्राप्त नहीं हुए भू- स्वामियों को 4 गुणा मुआवजा का प्रावधान हो ।
उक्त बिन्दुओं पर संवेदनशीलता पूर्वक राज्य सरकार विचार कर नवा रायपुर प्रभावित किसान परिवारों के साथ न्याय करे।
इन्हीं आशा व विश्वास के साथ दृढ़ संकल्प लिये किसान मंच को विभिन्न समाजिक व किसान संगठनों द्वारा समर्थन व सहयोग दिया गया तथा मंच में विभिन्न वक्ताओं द्वारा सम्बोधित भी किया गया ।
रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष, कामताप्रसाद रात्रे सचिव,
ललित यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष, गिरधर पटेल प्रवक्ता ,विनोद भाई सलाहकार ,आनंद राम साहू सरंक्षक,फूलेश बारले कोषाध्यक्ष,दिवाकर जांगडे सदस्य,छन्नू कोसरे उपाध्यक्ष ,लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर , भागीरथी साहू, विमला पटेल, पवन डहरिया, लुकेश्वर साहू, धनेश्वरी पटेल, राजकुमार पटेल, प्रमोद कोसरे, सुजीत घिदौडे सरपंच संघ अध्यक्ष नवा रायपुर, दिनेश बंजारे, प्रदीप सिंगी जिला अध्यक्ष सर्व छत्तीसगढ़िया समाज रायगढ़, रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व छत्तीसगिढ़या समाज भाटापारा, दिनेश निर्मलकर प्रवक्ता सर्व छत्तीसगिढ़या समाज रायपुर, ललित यादव, माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, निशा निषाद आदि द्वारा सम्बोधित किया गया।

वहीं उक्त नवा रायपुर किसान आन्दोलन के 34 वां दिन भी प्रभावित गावों के हजारों- हजार किसान परिवारों से लोग पहुंचे हुये थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button