अमेठी रोजगार सहायक के ऊपर जानलेवा जानलेवा हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज
आरंग। ग्राम पंचायत अमेठी के आश्रित ग्राम गुदगुदा में रोजगार सहायक पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसकी शिकायत रोजगार सहायक द्वारा जनपद सीईओ और आरंग थाने में किया गया है।
क्या है पूरा मामला जाने उन्ही की जुबानी
मैं लकेश्वर मनहरे पिता किशनलाल मनहरे ग्राम पंचायत अमेठी में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत हुं जो कि ग्राम पंचायत अमेठी के आश्रित ग्राम गुदगुदा में मनरेगा योजना अंतर्गत बांधा तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें मेरे एवं मेट के द्वारा रजिस्टर पर हाजरी लिया जा रहा था जिस दौरान प्रदीप कोशले, पिता प्राणदास कोशले निवासी ग्राम गुदगुदा ग्राम पंचायत अमेठी जाबा कार्ड नंबर 266 के द्वारा मुझे पिछले सप्ताह का रजिस्टर हाजरी रजिस्टर देखना है करके बोला गया जिस पर मेरे द्वारा कहा गया कि अभी हाजरी चल रहा है पूरा होने के बाद दिखा दिया जावेगा जिस पश्चात उपरोक्त व्यक्ति द्वारा सभी मजदूरों के सामनें अभद्र गाली-गलौज करते हुये पास में रखे गैंती कुदाल को उठाकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया, उस वक्त मैं और मेट द्वारा हाजरी लिया जा रहा था नजर पड़ने पर मैं वहां से उठा उसी बिच वहां पर खडे़ मजदूरों के द्वारा उसे रोका गया जिससे कुछ मजदूरों को भी गैंती कुदाल से चोंटे आयी हैं। उक्त घटनाक्रम से मैं पूरी तरह से आहत हूं।
उक्त घटना का एफ.आई.आर आरंग थाना में मेरे द्वारा किया गया है।
उक्त हमलावर अपराधी प्रदीप कोशले के ऊपर मनरेगा कार्य में बाधा डालने एवं जानलेवा हमला करने हेतु कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते आरंग थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।