किसान आंदोलन की गूंज अब पहुँच रही हैं गांव के प्रत्येक घर तक
नया रायपुर। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के तत्वावधान में ‘किसान आन्दोलन लगातार जारी है,
वहीं समिति प्रमुख, सरपंच गण एवं महिला समूह द्वारा घर- घर जाबो जन जागरण चलाते हुए गांव – गांव चलो अभियान के तहत परसदा की बस्ती में पहुंच कर जन- जन से मुलाकात कर हक अधिकार प्राप्ति तक किसान आन्दोलन में बड़ -चड़ कर भाग लेने अपील कर रहे हैं ।
किसान मंच संचालन के माध्यम से किसान आन्दोलन उद्देश्य , लक्ष्य एवं हक अधिकार को प्राप्त करने विगत 37 दिनों से लगातार दिन रात की तर्ज पर आन्दोलन जारी है ।
उल्लेखनीय हैं कि उक्त किसान आन्दोलन के आक्रोश को देखते हुये शासन -प्रशासन द्वारा प्रभावित किसानों की मांगो पर क्रियान्वयन हेतु सक्षम अधिकारियों का टीम गठित कर प्रभावित गावों में सर्वे करवाने का बात प्रमुखता से तीन सदस्यीय कैबिनेट मंत्रीयों की गठित कमेटी ” के अध्यक्ष मंत्री रवीन्द्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर , मंत्री शिव कुमार डहरिया एवं प्रशासनिक अधिकारी सुब्रत साहू अपर मुख्य सचिव, सौरभ कुमार कलेक्टर रायपुर, अय्यास तम्बोली मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर द्वारा 30 जनवरी-2022 को कहाँ गया था।
वहीं किसान आन्दोलन उक्त 03 फरवरी-2022 को समिति के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात , वार्ता करवाने 10 सदस्यीय किसान प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया था जिसमें किसान प्रतिनिधि मंडल की बातों को सौहद्रा पूर्ण वातावरण में वार्ता हुआ और बिन्दु वार सुना गया । सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश करते हुए जो काम तत्काल हो सकता है उसे तुरंत धरातल पर अमल किया जाये कहा गया था, परंतु 8 फरवरी हो गया है शासन प्रशासन के द्वारा कोई सकारात्मक कार्य प्रभावित गावों के धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है, इससे शासन प्रशासन की क्या मंशा हैं अब स्पष्ट समझ आ रहा है, इसीलिये किसान जब तक उनकी मांग पूरा नहीं हो जाती तब तक अपनी आन्दोलन को यथावत बनाये रखने का ऐलान किया हैं।
ज्ञात हो कि किसान मंच के माध्यम से पूर्व आदेशित निर्णयों को जैसे ( पुनर्वास योजना -2006 , पुनर्वास पैकेट, पुनर्वास एवं पुर्नव्यवस्थापन तथा सशक्त समिति की 12वीं बैठक का पूर्णतया क्रियान्वयन) का बिन्दु वार अक्षरशः परिपालन की मांग करते आ रहे हैं।
वहीं रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष, कामताप्रसाद रात्रे सचिव, ललित यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष , गिरधर पटेल प्रवक्ता, विनोद भाई सलाहकार, आनंद राम साहू सरंक्षक ,फूलेश बारले कोषाध्यक्ष,
दिवाकर जांगडे सदस्य, छन्नू कोसरे उपाध्यक्ष ,लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर , भागीरथी साहू, विमला पटेल, पवन डहरिया, लुकेश्वर साहू, धनेश्वरी पटेल, राजकुमार पटेल, प्रमोद कोसरे, सुजीत घिदौडे सरपंच संघ अध्यक्ष नवा रायपुर, दिनेश बंजारे, हरिप्रसाद तिवारी, कन्हैया सिन्हा, गोविंद साहू, अर्चना कुर्रे, दामिनी साहू, तनुजा साहू, ललित साहू, श्री मति बंसती कोटराभाठा, द्वारिका निषाद, बलदाऊ चन्द्राकर, अनुप पटेल, विकास पटेल, तिलक साहू पलौद , रामखिलावन बंजारे ,
ललित यादव, माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, निशा निषाद आदि द्वाराआंदोलन को मंच के माध्यम से सम्बोधित किया गया ।