नवागांव स्कूल में नशा पान से दूर रहने चलाया गया जागरूकता अभियान
रायपुर। आज गुरुवार को धरसींवा विधानसभा के खरोरा से लगे नवागांव में पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के बच्चों को डॉक्टर गोविंद साहू, अनिल सोनवानी सह प्रभारी नशा मुक्त अभियान छत्तीसगढ़, नशा मुक्ति संकल्प दिलाने पहुंचे थे।
आज बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नशा पान से दूर रहना बहुत जरूरी है सरपंच प्रतिनिधि अजय टंडन एवं गोपी साला समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में आज एक कदम नशा मुक्ति की ओर जागरूक अभियान के तहत नवागांव के प्राथमिक शाला में एवं पूर्व माध्यमिक शाला शिक्षक गण शिक्षिका गण एवं छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ नशा मुक्ति से दूर रहने के लिए संकल्पित किया गया, नशा पान से दूर रहने पर सामाजिक आर्थिक राजनीतिक जीवन में बदलाव लाया जा सकता है, रोजगार करने से जो आमदनी होती हैं उस आमदनी को नशा में खपत कर देते हैं, जिससे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है जिससे बच्चों को शिक्षा में दिक्कत आती है जिससे आगे परवरिश परिवार के डगमगाने लगती है, समाज में उसका महत्व कम होने लगता है । समाज में हीन भावना से देखने लगता है और नशापान से शरीर में कई प्रकार की बीमारी होती है, जिससे इलाज कराने में बहुत ज्यादा पैसों की खपत होती है ।आने वाले देश का भविष्य युवा पीढ़ी तो कम से कम नशा पान से दूर रहिए और जो पीने वाले हैं अपने पड़ोस में मोहल्ले में गांव में दोस्त यार सब को एक प्रेरित करे कि नशा पांच से दूर रहे और एक कदम नशा मुक्ति की ओर बढ़े ,जिससे परिवार परिवार के साथ मोहल्ला गांव गांव के साथ शहर शहर के साथ प्रदेश और प्रदेश के साथ पूरा भारत देश एक नशा मुक्ति की ओर आगे बढ़े यही संकल्प के साथ प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों द्वारा संकल्पित कार्यक्रम में भाग लिया । उम्मीद किया जा रहा हैं कि बच्चों एवं गुरुजनों द्वारा इस प्रकार के जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और नशा मुक्ति के लिये लोगों को जागरूक करेंगे।