समर्थन संस्था द्वारा चिखली में चलाया गया एड्स जागरूकता अभियान
आरंग। शुक्रवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुटेला एवं समर्थन संस्था रायपुर द्वारा चिखली में एचआईवी एड्स जन जागरूकता हेतु गांव की किशोरी बालिकाओं एवं अन्य ग्रामीण महिलाओं को एचआईवी संक्रमण के चार कारण तथा उनके बचने के उपायों की जानकारी दिया गया।
साथ ही पोषण आहार प्रदाय,आईएफए टेबलेट वितरण,स्वास्थ्य जांच एवं संदर्भ सेवा, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा,परिवार कल्याण, बच्चों की देखभाल राष्ट्रीय मिर्गी दिवस तथा कोविड-19 नियमों के बारे में एचआईवी एड्स, यौन जनित रोगों के बारे में बताया गया, साथ ही योग एवं स्वच्छता के बारे में प्रशिक्षण दिया गया ।सेनेटरी नैपकिन के उपयोग की जानकारी दिया और सेनेटरी पैड एवं फेस मास्क का वितरण किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात बच्चों से प्रश्नोत्तरी किया गया और उत्कृष्ट बच्चों को सी एच ओ एवं आर एच ओ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
किशोरी बालिकाओं में कु. रुचिका, कु. कविता, स्वाति, भारती लेखनी, संजना धीवर, मंजू वर्मा सहित कुल 30 बालिकाओं ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
इसी कड़ी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुटेला के सी एच ओ कुमारी अलका राय मैडम एवं ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक मोतीलाल साहू , मितानिन हेमलता भारती, रामकली, भुनेश्वरी वर्मा, सरोज वर्मा, उमा वर्मा सहित समर्थन संस्था के डीआरपी रितु वर्मा, जोनल सुपरवाइजर ईश्वर प्रसाद वर्मा , लिंक वर्कर केशवधीवर और टीका राम साहू द्वारा इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया।