समर्थन संस्था द्वारा चंदखुरी में चलाया गया एड्स जागरूकता अभियान
चंदखुरी। 14 फरवरी को नगर पंचायत चंदखुरी में समर्थन संस्था रायपुर के लिंक वर्करों द्वारा एचआईवी ऐड्स जन जागरूकता हेतु लगभग 45 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें एचआईवी तथा एड्स के आधारभूत जानकारी तथा इनके संक्रमण एवं बचने की उपायों की संतृप्त जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत चंदखुरी तथा बड़गांव के उमाशंकर निषाद, टाप लाल धीवर, रुचिका, कविता, रानू, तृप्ति सिंहा, अनीता साहू, जमुना, राजकुमारी, चंद्र कुमार साहू, रोहिणी, हेमा साहू, कीर्ति यादव, मधु यादव, मनोज, हेम शंकर साहू, तारकेश्वर, सेवकराम, सेवाराम, नेत्री, बालकृष्ण, दयाल, धनेश्वर, दुर्गा, दिलेश्वरी आदि ग्रामीणों ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया।
इसी कड़ी में समर्थन संस्था रायपुर के डीआरपी रितु वर्मा, जोनल सुपरवाइजर ईश्वर प्रसाद वर्मा लिंक वर्कर केशव धीवर, टीका राम साहू, लेखचंद साहू, भाग लाल महिलांग एवं पूनम मिश्रा शामिल हुए तथा उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण देकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।