इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण
रायपुर। शुक्रवार को ग्राम अमोदी एवं कुटेला के किसानों को तथा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पंजाब नेशनल बैंक प्रशिक्षण केंद्र से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सरपंच पुनीत राम साहू, महिला स्व सहायता समूह से श्रीमती जया यादव, हीराबाई, कोमल साहू तथा किसान झालू राम यादव, नरेंद्र कुमार साहू, पुनीत राम साहू, खूबेराम साहू सहित कुल 36 लोग शामिल थे।
जिसे बिहान के मास्टर ट्रेनर श्रीमती जागृति साहू द्वारा हर्बल साबुन, सर्फ एक्सल ,फिनाइल तथा हैंड वाश बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही किसानों को विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा जैविक खेती की प्रशिक्षण दिया गया और खेतों में ले जाकर जैविक फसलों का अवलोकन करवाया गया। जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी करुणानिधि यादव तथा किसान मित्र टीकाराम साहू ग्राम पंचायत अमोदी,केशव धीवर ग्राम पंचायत कुटेला द्वारा किसानों को प्रशिक्षण हेतु प्रेरित किया गया।