कोरबा। कोरबा पुलिस ने पिछले 02 माह से फरार, अपहरण व नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रार्थीया चौकी आकर अपनी बेटी की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्ग दर्शन पर लगातार अपहृत बालिका एवं संदेही की पता तलाश संदेही के सभी संभावित ठिकानो पर जिला जांजगीर चाम्पा, जिला रायपुर एवं जिला दुर्ग में की जा रही थी।
थाना प्रभारी कोतवाली रामेन्द्र सिंह एवं चौकी प्रभारी रामपुर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा पीडिता को आरोपी अनीष चौहान बालपुर थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा से बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी अनीष चौहान उसे बहला फुसलाकर अपरहरण कर ले गया था और शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी पर पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सउनि गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक राकेश कर्ष, संदीप भगत एवं महिला आर. साधना लकडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।