इस जिले में पेड़ो की अंधाधुन कटाई, सड़कों की बदहाली जैसे मुद्दों को लेकर होगा धरना प्रदर्शन
जशपुर । जिले में बादलखोल वन अभ्यारण में पेड़ो की अंधाधुन कटाई से जंगल का लगातार विनाश और सड़कों की बदहाली जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री व जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत जी का 22 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जनजातिय सुरक्षा मंच के बैनर तले किया जाएगा.
जनजातिय सुरक्षा मंच के विधिक सलाहकार राम प्रकाश पांडेय ने कहा कि लगातार वनों की कटाई से जंगल के साथ साथ वन्य जीव प्राणि विलुप्त होने की कगार पर है.वन जीव के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न होने से जंगली जानवर रिहायसी इलाके में आ जा रहे है जिससे मानव जीवन को भी खतरा बना रहता है.
जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने बताया कि बगीचा क्षेत्र में लगातार वनों की कटाई हो रही है जो चिंता का सबब बना हुआ है. वन विभाग भी इस पर कोई ठोस पहल नही कर रहा है जिससे वनों की कटाई को रोका जा सके. जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए हमारे नेता गणेश राम के नेतृव में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. दोषी के ऊपर उचित कार्यवाही नही होने पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.