इस जिले में गौ-तस्करी करते मालवाहक को पुलिस ने किया जब्त, 20 मवेशियों को गौशाला में किया गया सुपुर्द
राजनांदगांव। जिले में एक बार फिर गो-वंश तस्करी करते हुए एक मालवाहक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ वाहन में 20 मवेशी भरे हुए थे, जिसे छुरिया पुलिस ने सुरक्षित गौशाला में सुपुर्द किया गया है। वहीं मवेशियों की क़ीमत एक लाख 20 हज़ार रुपए बताई जा रही है।
वहीं छुरिया थाना के सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ सिन्हा ने बताया कि, सुबह मवेशियों से भरी महाराष्ट्र की एक मालवाहक MH 30 BD 2082 के छुरिया की ओर आने की सूचना मुखबिर से मिली थी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने नगर पंचायत के सामने मेन रोड पर खुंटाछुरिया के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। तभी संदेही वाहन भी चिचोला की ओर से छुरिया की तरफ आते दिखा, लेकिन नाकाबंदी से पहले ही वाहन रूक गया।
जब पुलिस की टीम वाहन तक पहुंची तो मालवाहक का चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मालवाहक के पीछे डाला को खोलकर चेकिंग की, जिसमें 20 भैंसी व भैंस बिना चारा-दाना के भरा हुआ था। मालवाहक में मवेशियों के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। पुलिस ने अज्ञात चालक के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है