छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में धान खरीदी हो चुकी है बंद फिर भी इस जगह पिछले दरवाजे से होती है खरीदी, मामला जान अधिकारी भी हैरत में

रायपुर। प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तारीख समाप्त हुए दो सप्ताह से अधिक का समय गुजर चुका है..बावजूद इसके एक ऐसा धान खरीदी केंद्र में जहां पीछे के गेट से रात के अंधेरे में अवैध तरीके से तीन पिकअप वाहन से धान उतारा जा रहा था..दरअसल सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के बटईकेला महेशपुर धान खरीदी केंद्र में बीती रात 3 पिकअप वाहन में भरे धान को ग्रामीणों ने पकड़ा है।

ग्रामीणों को सूचना मिली की देर रात बटाईकेला के महेशपुर धान खरीदी केंद्र में तीन पिकअप धान भरकर खपाने की कोशिश की जा रही है..जिस सूचना पर ग्रामीण महेशपुर के धान खरीदी केंद्र पहुंचे और पिकअप वाहन से अनलोड हो रहे धान को पकड़ कर घटना की जानकारी प्रशासन को दी है..वहीं ग्रामीणों ने सबूत के तौर पर इस घटनाक्रम का विडीओ मोबाइल में रिकॉर्ड भी कर लिया है।

वही भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि धान ख़रीदी की तारीख तो समाप्त हुए कई सप्ताह गुजर चुके है..लेकिन तरीके से धान ख़रीदी केंद्र में धान उतारना मतलब कोचियों का धान खपाया जा रहा होगा..इस तरह के धान खरीदी केंद्रों के प्रबन्धको पर कार्यवाही करना चाहिए..जिससे कि धान की हेराफेरी ना हो सके।

इधर ग्रामीणों से शिकायत मिलते ही सीतापुर एसडीएम ने कहा कि किसी भी धान खरीदी केंद्रों में इस तरीके से रात को धान नही उतारा जा सकता है..इसकी जांचकर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button