धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा , रक्षित निरीक्षक (यातायात प्रभारी) के . देव राजू के द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने एंव दुर्घटना रहित यातायात व्यवस्था बनाने यातायात स्टॉफ के साथ वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश देकर कार्यवाही कर रही है
कार्यवाही के दौरान मेटाडोर वाहन क्रमांक सीजी 19 एच 1144 , पीकप वाहन क्रमांक सी जी 04 एम व्ही 8009 एंव दिनांक 20.02.2022 को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एन पी 3121 के चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाये गये जिनका प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोना चौहान के न्यायालय में पेश किया गया जिसमें न्यायालय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले मेटाडोर चालक श्रीराम यादव को 10,000/- रूपये , पीकप चालक पीलेश्वर साहू को 10,000/- रूपये , मोटर सायकल चालक नितेश साहू को 12,000/- रूपये , कुल 32,000 रूपये का अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया है। यातायात पुलिस धमतरी सभी वाहन चालको से अपील करती है कि शराब सेवन कर वाहन न चलाये यातायात नियमों का पालन करे शराब सेवन कर चलने वाले वाहन चालको पर निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी।