छत्तीसगढ़ी टीवी चैनल प्रारंभ के लिए PM मोदी,CM बघेल व् सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र
रायपुर /दंतेवाड़ा। ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया संस्था के संस्थापक डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी मातृभाषा 36गढ़ी टीवी चैनल प्रारंभ हो जिससे, छत्तीसगढ़ी भाषा और अधिक सुगम एवं सुग्राह् हो। हम विगत 3 वर्षों से निरंतर यह मांग करते आरहे हैं। उक्त बातें संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को के सहयोग से “बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग – चुनौतियाँ और अवसर” विषय पर अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाते समय की गई।
इनको भेजा गया पोस्टर-
ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। 120 भारतीय भाषाओं के उल्लेख सहित भव्य पोस्टर जारी किया गया। छत्तीसगढ़ी टीवी चैनल शुरू करने की मांग का विशेष उल्लेख किया गया है। पोस्टर को छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार और भारत सरकार सहित संयुक्त राष्ट्र यूनेस्को को भी भेजा गया है। वर्चुअल कार्यक्रम के मॉडरेटर ग्रीन केयर सोसायटी डायरेक्टर तथा दंतेवाड़ा के शिक्षक अमुजुरी बिश्वनाथ ने विश्व मातृ भाषा दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा 21वी सदी में बहुभाषी शिक्षा में तकनिकी का उपयोग ठीक रूप से करने का बारे में उल्लेख किया।
टीवी चैनल न होना चिंता का विषय
शिक्षक एवं इतिहासकार विजय शर्मा ने कहा की शीघ्र ही छत्तीसगढ़ी भाषा में टी वी चैनल शुरू हो जिससे छत्तीसगढ़ी भाषा का समग्र विकास हो। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ी कवि गोवर्धन लाल बघेल ने अपनी सुंदर छत्तीसगढ़ी रचना सुनाकर मंच को प्रेरित किया। विष्णु महानंद और डॉ विकास अग्रवाल ने कहा की आज छत्तीसगढ़ प्रदेश बने 22 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ी भाषा में टीवी चैनल न होना चिंता का विषय है।
कार्यक्रम के अंत में मॉडरेटर अमुजुरी बिश्वनाथ ने सभी वक्ताओं के संबोधन का सार संग्रह पेश करते हुए कहा कि सबकी भावना है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़ी भाषा का पूर्णकालिक टीवी चैनल प्रारंभ हो जिससे छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति, भाषा, शिक्षा, विज्ञान, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार, खेल, वाणिज्य, निर्माण, व्यवसाय, परिवहन, पारंपरिक गतिविधियां, विकास तथा योजनाएं सशक्तिकरण हो सके।
चलाया गया पोस्ट कार्ड अभियान-
ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के द्वारा बीते वर्ष में पोस्ट कार्ड अभियान भी चलाया गया। अतः प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार इस बात का संज्ञान लेकर शीघ्र ही पूर्णकालीन 36गढ़ी टीवी चैनल की स्थापना करे। इस तारतम्य में ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया संपूर्ण कार्यक्रम के विवरण के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र प्रेषित कर रहे है। इस कार्यकर्म में संस्था के सदस्य योगेश बढ़ाई, पंडित टिकेश्वर मिश्रा, ईश्वरी प्रसाद नायक, कुणाल सिंह सेनापति, रुद्र विजय उद्गीरवार ने हिस्सा लिए।