27 फरवरी को होगा राष्ट्रीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन
आरंग। शाहिद स्मारक भवन राज टाकीज रायपुर के सामने में 27 फरवरी को राष्ट्रीय स्तरीय सतनामी युवक युवती सम्मेलन का आयोजन गुरुघासी दास साहित्य एवम संस्कृति अकादमी रायपुर द्वारा किया गया है।
गुरुघासीदास साहित्य एवम संस्कृति अकादमी अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ रायपुर एवम सतनामी कर्मचारी मित्र मंडल आरंग के अध्यक्ष घनश्याम दास घिदौडे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि हर साल की इस साल भी देश के अनेक राज्यो से नवयुगल प्रतिभागियों एवम परिजनों की भारी मांग को देखते हुए सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के राष्ट्रीय विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम से एक ओर प्रतिभागियों को एक ही मंच पर मनचाहा जीवनसाथी चुनने का अवसर मिलेगा तो वही दूसरी ओर समय व फिजूलखर्ची की बचत के साथ साथ माता पिता व अभिभावकों को भी दामाद बहु खोजने की समस्या से निजात मिलेगी।श्री घिदौडे ने आगे पंजीयन नियमावली की जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में प्रतिभागी को उपस्थित होना अनिवार्य है विवाह के लिए निर्धारित उम्र युवक 21 एवम युवती 18 वर्ष जिनका पूर्ण हो चुका हैउन्ही का पंजीयन किया जाएगा।
प्रतिभागी वर्तमान में खिंची हुई अपनी 2 रंगीन फोटो पास्पोर्ट साइज का लाने के अलावा प्रतिभागी के साथ केवल 2 वयस्क को ही प्रवेश दिया जाएगा।प्रतिभागी पंजीयन शुल्क 300 रु जमा कर गुरुघासी दास साहित्य एवम संस्कृति अकादमी कार्यालय न्यू राजेन्द्र नगर सांस्कृतिक भवन रायपुर में 2 रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ 26 फरवरी तक करवाने की अपील की है।