छत्तीसगढ़
देरी से धान उठाव के कारण हर धान खरीदी केंद्रो को हो रहा है भारी नुकसान
खरोरा। 72 घण्टे के अंदर धान उठाव की एग्रीमेंट करने वाली सरकार 3 महीने में धान का उठाव नहीं कर पायी हैं, जिसका खामियाजा कर्मचारी एवं सोसायटी को भुगतना पड़ेगा। नवीन प्राथमिक कृषि शाख सह. समिति मांठ के समिति प्रबंधक ओमप्रकाश दुबे का कहना है कि अभी जो धान उठाई हो रही है उसमें लगभग एक ट्रक में 4 से 5 क्वींटल की कमी आ रही है, उक्त समस्या क्षेत्र के समस्त धान खरीदी केंद्र की है क्योंकि उठाव में देरी ही इसका मुख्य कारण है।
जिसके संबंध में उचित निर्णय लेने की आवश्यकता है, जिससे खरीदी केंद्र और उनके कर्मचारियों को इस समस्या से बचाया जा सके अतः शासन प्रशासन से उचित समाधान की अपेक्षा की जा रही हैं।