छत्तीसगढ़
महासमुंद में मछली मारने के लिए बिछा रहे थे जाल, करंट की चापेट में आए पांच ग्रामीण, दो की चली गई जान
महासमुंद। जिले के कोतवाली थाना इलाके में मछली मारने पांच ग्रामीण करंट की चपेट में आ गए हैं। इस हादसे में दो ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन साथी अपनी जान बचाकर भाग निकले। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पतेरापाली के पांच ग्रामीण मनरेगा कार्य से वापस आकर सितली नाला डायर्वसन में मछली मारने के लिए जाल बिछा रहे थे, तभी नाला मे लगे पनडुब्बी पंप के चपेट में आ गए। इसमें जीवराज (60) पहले करंट की चपेट में आया, उसे बचाने के लिए साकू (55) भी गया, जिससे दोनों की करंट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ग्राम पतेरापाली के निवासी हैं।