बलौदाबाजार। दिनांक 28.02.2022 को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि शिवकुमार साहू एवं शुभम साहू निवासी लवन द्वारा हार्नेस मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री हेतु लवन से बगबुड़ा की ओर जाने वाले हैं। कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन मे चौकी लवन पुलिस द्वारा बगबुड़ा रोड लवन में बाद लवन की ओर से एक हार्नेस मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक CG 22 R7522 को रोका गया।
मोसा को लवन का शिव साहू चला रहा था बीच में एक सफेद रंग के बोरी एवं एक पान मसाला वाले थैले में समान को लेकर शुभम साहू पीछे बैठा था। जिनका विधिवत तलाशी लेने पर दोनो आरोपियों से 10-10 सेलोटेप से चिपका पैकेट मे मादक पदार्थ गांजा कुल 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, एक बटन वाला स्प्रिंग चाकू, नगदी ₹50,000 एवं 02 मोबाइल जप्त किया गया
दोनों आरोपीगणों को कड़ाई से पूछताछ पर इन्होंने उड़ीसा से दिनांक 20.02.2022 को गांजा मंगवा कर लवन स्थित अपने घर में रखना बताया। जिसमे से 20 किलोग्राम गांजा को दिनांक 28.02.2022 को लेकर बिक्री हेतु लेकर जा रहे थे। कि आरोपियों के घर अंदर से तलाशी पर 04 प्लास्टिक बोरियों में 80 किलोग्राम गांजा तथा एक थैले में रखा नगदी रकम 4.5 लाख रुपए जप्त किया गया है। इस प्रकार प्रकरण मे दोनों आरोपियों से कुल 01 क्विंटल गांजा कीमती ₹06 लाख, एक बटन वाला स्प्रिंग चाकू, कुल नगदी ₹05 लाख एवं 02 मोबाइल, एक हार्नेस मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक CG 22 R7522 कीमती ₹01 जप्त किया गया है। पुलिस चौकी लवन मे अपराध क्र. 173/2022 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड कर जेल भेजा गया है।
नाम आरोपी
शिव कुमार साहू पिता मुन्ना लाल साहू उम्र 29 साल साकिन वार्ड क्रमांक 04 लवन
शुभम साहू पिता भागवत साहू उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 14 लवन