बस्तर । के कोंडागांव जिले के बचेली में मिशनरी स्कूल के छात्रों को चर्च ले जाकर धर्म विशेष का पाठ पढ़ाने का मामला सामने आया है। बचेली प्रकाश विद्यालय के छात्रों को लगातार तीन दिनों तक चर्च ले जाकर बाइबिल पढ़ाया गया।
छात्रों को ये भी बताया गया कि प्रभु यीशु सबसे बड़े हैं। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने ऐतराज जताते हुए जमकर हंगामा किया। मामला पुलिस के पास भी पहुंचा। पुलिस नो दोनों पक्षों को सामने बिठाकर समझाइश दी।
स्कूल के प्रिंसिपल जोली जॉन से लिखित में माफी मंगवाई गई। प्रिंसिपल जोली जॉन का कहना है कि एग्जाम से पहले मेडिटेशन और अच्छे नंबर आएं, इसलिए प्रेयर कराने चर्च ले गए थे। लेकिन इसका उद्देश्य धार्मिक या धर्म परिवर्तन नहीं था। पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया है और फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।