सेबी की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुई माधबी पुरी बुच, जानें कौन है ये शख्सियत
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की बागडोर पहली बार किसी महिला के हाथ में थमाते हुये केंद्र सरकार ने माधबी पुरी को नया सेबी अध्यक्ष नियुक्त किया है। जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक माधबी पुरी सेबी की पूर्व पूर्णकालिक सदस्य थीं। माधबी पुरी बुच को 03 साल की अवधि के लिए सेबी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। यह पहली बार है कि प्राइवेट सेक्टर से किसी महिला को बाजार नियामक के महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया है। पहली बार एक महिला सेबी की प्रमुख बनी है।
माधबी पुरी पहले सेबी की पूर्वकालिक सदस्य रह चुकी हैं। उन्हें अजय त्यागी की जगह पर नियुक्त किया गया है। सेबी अधिनियम के अनुसार, सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति अधिकतम पांच वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष तक, जो भी पहले हो, के लिए की जाती है। माधबी पुरी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपनी करियर शुरूआत की। वर्ष 2011 तक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में एमडी और सीईओ के पद पर रहीं। 2011 में वे सिंगापुर चली गईं, जहां उन्होंने ग्रेटर पैसेफिक कैपिटल एलएलपी ज्वॉइन किया। सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक, बुच ने भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की है। आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ीं और आईसीआईसीआई बैंक व ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल में काम कर चुकीं माधबी पुरी बुच की नियुक्ति 03 वर्षों के लिए की गई है।
जाने इनके बारे में-
• सेंट स्टीफेंस कॉलेज और आईआईएम अहमदाबाद से शिक्षा प्राप्त की
• 05 अप्रैल, 2017 और 04 अक्टूबर, 2021 के बीच सेबी की पूर्णकालिक निदेशक
• 2009-2011 से आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की सीईओ
• आईसीआईसीआई समूह में लगभग 20 साल तक कार्य किया
• शंघाई, चीन में न्यू डेवलपमेंट बैंक की सलाहकार रहीं
• पीई फर्म के सिंगापुर कार्यालय की प्रमुख – ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल
• आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व कार्यकारी निदेशक