खोरसी स्कूल में नशा मुक्त रहने दिलाया संकल्प
आरंग। नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश सह प्रभारी अनिल सोनवानी के नेतृत्व में शासकीय हाई स्कूल खोरसी में एक कदम नशा मुक्ति अभियान के तहत 34 बच्चों को संकल्प दिलाया गया ।
साथ ही साथ बच्चों को अपने घर परिवार मोहल्ला गांव समाज के लोगों को नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करने की बात कही , जिससे पूरा देश एक नशा मुक्ति मुक्ति की ओर आगे बढ़ेगा। नशा से जीवन में कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे आर्थिक सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव पड़ता है । नशा के कारण जीवन जीने की शक्ति धीरे-धीरे कमजोर हो जाती है, नशा से समाज में रहने वाले लोग नशा पान करने वालों को बुरी नजर से देखते हैं, नशा करने वाले को सांस्कृतिक जीवन में भी हानि होती है। कई जगह रामायण लीला, विवाह में नशा पान वाले को दूर रखने की कोशिश करते हैं ।
शिक्षा के क्षेत्र में नशा से कारण बच्चों को जो स्कूल में फीस पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था यूनिफॉर्म कितना पैसा जो कमा के रखे रहते हैं उसको नशा में ही उड़ा देते हैं , तो लोगों को बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में भी भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है। नशा पान से दूर रहने पर प्रत्येक व्यक्ति की स्थिति एक मजबूती की ओर आगे बढ़ेगी। घर परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी ,शरीर भी स्वस्थ रहेगा, समाज में महत्व बढ़ेगा , इससे हम संकल्प लेते है की आने वाला पीढ़ी हमारा भविष्य है ये सब नशा पान से दूर रहेगा तो हमारा घर, परिवार, समाज ,गांव के साथ साथ पूरा भारत देश एक नशा मुक्ति की ओर आगे बढ़ेगा। उक्त संकल्प के दौरान, मुस्कान जांगड़े,चांदनी बांधे,
निकिता बांधे,
नीलम मनहरे,
लिसा घृतलहरे,
धनेश्वरी कोसले,
नीरजा पात्रे,
हरशिखा टंडन,
करुणा नवरंगे,
अनिता साहू,
अंबेश्वरी साहू,
गीतांजलि भारती नारँग , भारती यादव,
संजना,
मुस्कान,
डिगेश्वरी
छाया, तनु, कुसुम यादव,कविता ,अंकिता ,सुमन, मिनाक्षी यादव, सुमित, निखिल, विकास , विवेक, कुंदन, मनमोहन, अलोक, सीधेंद्र, डोमार, सहित गज्जू साहू मीडिया प्रभारी नशा मुक्ति अभियान, खोरसी ग्राम पंचायत के पंच , शिक्षिका नम्रता सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।