भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार कर रहे हैं छत्तीसगढ़ का दौरा, आज रायपुर आएंगी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ भाजपा के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बस्तर पहुंची थीं. वहां के आदिवासी और वनवासियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा भी की थी. अब भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज 4 मार्च को रायपुर आ रही हैं. रायपुर में वे भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी. भाजपा के तमाम मोर्चों की भी बैठक होगी. नवंबर 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
पुरंदेश्वरी आज बीजेपी सांसदों और विधायकों की बड़ी बैठक लेंगी. विधानसभा बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी. कोर ग्रुप की बैठक में मिशन 2023 पर मंथन होगा. आगामी कार्य योजना पर भी चर्चा होगी. डी पुरंदेश्वरी भाजपा प्रदेश महामंत्रियों की 4:00 बजे बैठक लेंगी.
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का आज दो दिवसीय रायपुर प्रवास पर पहुंचेंगे. प्रभारीगण सांसद विधायक व कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले आज शाम 4:30 बजे महामंत्रियों की बैठक ली जाएगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री पवन साय, महामंत्री किरण देव, भूपेंद्र सवन्नी, नारायण चंदेल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के अलावा जिलेवार रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. महामंत्रियों की बैठक में विधायक दल सांसद और कोर ग्रुप के बैठक के एजेंडे तय होंगे.