कुटेला में तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ संपन्न
आरंग। शुक्रवार को ग्राम कुटेला में तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय हैं कि ग्राम पंचायत कुटेला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय पांच-कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन रखा गया । गायत्री महायज्ञ में समस्त ग्रामवासी सम्मिलित होकर कृतार्थ हुआ, बुधवार को यज्ञ समिति द्वारा समस्त गांव में कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम की सुरुवात किया गया, वहीं दूसरे दिन प्रवचन कार सरला दीदी सरायपाली द्वारा तथा तीसरे एवं अंतिम दिन ऋषि पुत्र आचार्य श्री ओम प्रकाश साहू , संतोष साहू , जीजामगांव जिला धमतरी द्वारा गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक लेख राम चंद्राकर एवं श्रीमती देवकी चंद्राकर , विनोद चंद्राकर श्रीमती टिकेश्वर चंद्राकर, स्वाति चंद्राकर ,सरपंच ग्राम पंचायत कुटेला श्रीमती ममता- पवन कुमार चंद्राकर, जयकांत वर्मा- सरपंच ग्राम पंचायत चिखली ,उप सरपंच श्रीमती – झालेश्वरी- केशव धीवर , कृष्ण कुमार साहू कुरूद, जगमोहन चंद्राकर खौली, पवन कुमार साहू आरंग शक्तिपीठ , गोवर्धन साहू देवरी, श्रीमती कल्पना चंद्राकर ,लता साहू, संगीता चंद्रवंशी समोदा ,श्रीमती गायत्री चंद्राकर ,राजेंद्र साहू, शेर सिंह साहू चंद्राकर, काशीराम चंद्राकर, जनपद प्रतिनिधि खिलेंद्र डहरिया, शिवकुमार साहू के विशेष सहयोग से समस्त ग्रामवासी कुटेला इस तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सम्मिलित हुये