छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला विधायक स्कूटी से ही निकली विधानसभा सत्र में शामिल होने, 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर पहुचेंगी रायपुर
रायपुर। अक्सर आपने राजनेताओं को बड़े-बड़े वाहनों में बैठते और सफर करते हुए देखा होगा, लेकिन हम आज आपको छत्तीसगढ़ के एक ऐसी महिला विधायक के बारे में बता रहे हैं जिनकी सादगी का हर कोई कायल हो रहा है । दरअसल, खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस की महिला विधायक छन्नी साहू अपने घर से विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए अपने दोपहिया वाहन स्कूटी से ही विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए निकल पड़ी है । आपको बताते चलें कि खुज्जी से रायपुर आने के लिए विधायक छन्नी साहू को 100 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ेगा । विधायक छन्नी साहू ने कहा की गर्मी, सर्दी और बरसात इन सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है क्षेत्र और जनता का विकास ।
विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने आज अपने गृहग्राम से राजधानी रायपुर तक का सफर तय करने अपने दोपहिया वाहन से रवाना हुई हूँ ।
महिला विधायक की सादगी की हर कोई तारीफ कर रहा है । आपको बताते चलें कि खुज्जी विधानसभा राजनांदगांव जिले में आती है इस क्षेत्र में नक्सली भी काफी सक्रिय रहते हैं ऐसे में महिला विधायक का बिना किसी सुरक्षा कवच के आना वाकई में एक नेता की वीरता को भी बताता है । आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले महिला विधायक ने अपने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी एसपी कार्यालय में वापस भेज दिया था ।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले रेत के माफियाओं से दुश्मनी लेने के कारण छन्नी साहू के पति को जेल भी जाना पड़ा था । महिला विधायक ने इसका भी भरपूर विरोध किया था और कहा था कि रेत माफिया के खिलाफ उनकी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी ।
फिलहाल कल से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है और इसमें शामिल होने के लिए महिला विधायक छन्नी साहू अपने घर से निकल पड़ी है ।