कांकेर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, नक्सलियों ने बीती रात बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाए हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यह भी बताया जा रहा है कि जिस जगह पर नक्सलियों ने बैनर लगाया है वहीं चार दिन पहले ही कलेक्टर और SP ने जनचौपाल लगाई थी।
बता दें कि, ग्राम सरडी एड़ानार समेत कई इलाकों पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाए हैं। नक्सलियों ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के 112 वी वर्षगांठ को गांव-गांव में मनाने की अपील बैनर-पोस्टर के माध्यम से की है। अंतागढ़ के सरडी एड़ानार मड़पा समेत कोयलीबेड़ा क्षेत्र में भारी मात्रा में सुरक्षा बल के द्वारा बैनर-पोस्टर जब्त किया गया है। बैनर-पोस्टर लगाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।