छ. ग.सरकार का बजट पेश कर मुख्यमंत्री ने सबका दिल जीत लिया: हेमलता डुमेंद्र साहू
आरंग। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार द्वारा जारी की गई बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीमती हेमलता डुमेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग ने ऐतेहासिक बताने के साथ आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने सबका दिल जीत लिया।श्रीमती साहू आगे कहा कि जिस प्रकार से कर्मचारियों और अधिकारियो को पुरानी पेंशन बहाल की गई उसी प्रकार बेरोजगार युवक युवतियों को छ.ग.व्यवसायिक परीक्षा मंडल व छ ग लोकसेवा आयोग की परीक्षा की फीस में जो माफी हुई है वो काबिले तारीफ है।
उक्त बजट युवाओं के साथ साथ बेरोजगार युवाओं के लिए नया द्वार खोलेगा, क्योकि बजट में कई पद स्वीकृत किये गए है जिनमे आगामी दिनों में भर्ती प्रक्रिया में युवा बिना किसी शुल्क के परीक्षा में बैठ पाएंगे।वही मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के तकलीफों को समझते हुए गौठानो को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ते हुए गाव के लोगो को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करने के अलावा त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियो व सदस्यों की मानदेय में वृद्धि का स्वागत करने के साथ साथ टी.एस. सिंहदेव पंचायत मंत्री व डॉ शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बजट को ऐतेहासिक बताया है।