बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में आंदोलन कर रहे किसान की हुई मौत, CM बघेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रायपुर। राजधानी के नवा रायपुर में किसानों का आंदोलन जारी है। यह आंदोलन पिछले 68 से चल राह है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आईं है। जहां आंदोलन कर रहे किसानों में से एक किसान की दिल का दौरा आने से मौत हो गई है। इस घटना की पुष्टि बरोदा गांव के सरपंच ने की है।
इधर, जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसान के मौत की खबर मिली उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मामले की संज्ञान लेने के लिए निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान बुजुर्ग किसान सियाराम पटेल को हार्ट अटैक आया। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने चेकअप कर बालको अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचते ही किसान की मौत हो गई. इसकी पुष्टि बरोदा गांव के सरपंच सीमा बंदे ने की है।
दरअसल, नवा रायपुर में किसान आंदोलन का आज 68वां दिन था. 68वें दिन किसानों एक बार फिर पैदल मार्च किया। मंत्रालय की ओर किसानों ने एनआरडीए परिसर से कूच किया, लेकिन पुलिस ने मंत्रालय से 500 मीटर पहले ही रोक लिया। मंत्रालय जाकर किसान मुख्यसचिव को अपना अपील प्रस्तुत करना चाहते थे। हालांकि प्रशासन ने किसानों से आवदेन लेने के लिए 27 गांवों का स्टॉल लगाया था। जहां अधिकारियों की तैनाती की गई थी। बहुत से किसानों ने उन स्टॉलों में जाकर अपना आवेदन जमा किया। कुछ देर रुकने के बाद किसान वापस अपने धरने स्थल पर लौट आए।