बलोदा बाजार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा द्वारा आहूत समीक्षा मीटिंग में हत्या, लूट ,डकैती जैसे गंभीर प्रकरणों के अभियुक्त गणों को गम्भीरता पूर्वक साक्ष्य संकलन विवेचना करते हुए खुलासा कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा ग्राम धौराभाठा(एस) मे घटित हत्या के मामले का रिपोर्ट दर्ज होने के 03 घंटे के भीतर प्रकरण के अपचारी बालक की गिरफ्तारी कर खुलासा किया गया
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि , प्रार्थीया श्रीमती संतोषी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जेठ का लड़का जो झगड़ालू प्रवृत्ति का है आज दिनांक 09.03.2022 को, पारिवारिक विवाद के चलते इसके पति शत्रुहन साहू उम्र 45 वर्ष की हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से सीना पेट व हाथ मैं ताबड़तोड़ वार कर गंभीर चोट पहुंचाया, जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल भाटापारा ले जाने पर डॉक्टर द्वारा मृत होना बताया गया। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 121/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए अपने चाचा की हत्या में इस्तेमाल किए चाकू को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर अपचारी बालक को धारा 302 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि, जगसिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजेश सेन, हितेंद्र सोनी ,आरक्षक लोरिक शांडिल्य का विशेष सराहनीय योगदान रहा।