कल शाम रायपुर लौटे मुख्यमंत्री, चुनाव पर बोले – कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की, जनादेश स्वीकार करते हैं
रायपुर। कल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। जो कांग्रेस पार्टी के लिए निराशाजनक रहा। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं। CM भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट में कहा कि पांच राज्यों के चुनाव रिजल्ट आ गए हैं। यदि कांग्रेस के दृष्टिकोण से देखा जाए तो अपेक्षित रिजल्ट नहीं आया। कार्यकर्ताओं ने ख़ूब मेहनत की है और जो जनता का जनादेश है, उसे हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।
साथ ही जिन मुद्दों को लेकर जनता से वादे किये थे उसको पूरा करें ये उनसे अपेक्षा है। अलग अलग राज्यों में अलग अलग रिज़ल्ट आया है, बहुत सारे लोग परास्त हुए हैं, नए लोग जीते हैं जीतने वालों को मैं पहले बधाई दे चुका हूं। परिणाम अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा मगर ये जनता का जनादेश है।
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पर बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस योजना में 600 करोड़ रूपए का प्रावधान हमने किया है। जो हमारी औद्योगिक निति बनी है उससे और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क इन सबको मिलाकर नए रोजगार सृजित करेंगे। कोरोना काल में हमारा मेडिकल मोबाइल यूनिट, शहरी स्लम योजना, दाई-दीदी क्लिनिक योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना है ये काफी सफल रहा है और लोगों की डिमांड रही है। इसको विस्तार करने की आवश्यकता है।