छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी के मामले में महिला बैंककर्मी गिरफ्तार, पांच किसानों के खातों से निकाले करीब 8 लाख रुपए… जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। न्यायधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला बैंक कर्मी के ऊपर कोरोना काल के समय पांच किसानों के खातों से रुपए निकालने का आरोप लगा है। उक्त मामला आज से करीब दो वर्ष पूर्व बताया जा रहा है। इस संबंध में अब पुलिस ने गुरुवार को एक महिला बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि इस धोखाधड़ी मामले में अन्य बैंककर्मियों की भी मिलीभगत है। फ़िलहाल पुलिस ने महिलाकर्मी से कम्प्यूटर जब्त कर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, दो साल पहले कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के समय ग्राम सकरी के पांच किसानों के खातों से लाखों रुपए निकाल लिया गया था। बताया गया कि पीड़ित किसानों का खाता जिला सहकारी बैंक में है। बैंक ने उन्हें एटीएम जारी किया लेकिन, मिला ही नहीं और न ही उन्होंने बैंक से रकम निकाली है। फिर भी उनके खाते से रकम निकल गई। किसानों ने इस मामले की शिकायत जिला सहकारी बैंक के सीईओ से की थी। तब से मामले की जांच चल रही है। इस दौरान पुलिस तक मामला पहुंचा, लेकिन दो साल तक मामले को दबाए बैठी रही। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।