Breaking: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 12 अप्रैल को होना है मतदान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ के अलावा बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार में उप चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें बंगाल में 2 सीटों पर, महाराष्ट्र में 1 सीट, बिहार में एक सीट औऱ छत्तीसगढ़ के एक सीट पर चुनाव होने जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों में विधानसभा उप चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान किया है। चुनाव के लिए उम्मीदवार को 17 मार्च को राजपत्र अधिसूचना जारी करनी होगी। 24 मार्च को नामांकन भरने की आखरी तारीख तय की गई है, वही 25 मार्च को नामांकनों की जांच होगी। 28 मार्च को नामांकन से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।
इसके बाद 12 अप्रैल को मतदान होगा, 16 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। इसके बाद 18 अप्रैल तक चुनाव ख़त्म करने के निर्देश हैं।
बता दें छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा से जोगी कांग्रेस के देवव्रत सिंह विधायक थे। लेकिन 4 नवंबर की सुबह अचानक विधायक देवव्रत सिंह को हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। इनके निधन के बाद से खैरागढ़ की सीट खाली है। दिवंगत देवव्रत सिंह उत्तर प्रदेश के विधायक राजा भैया के बहनोई थे। देवव्रत सिंह खैरागढ़ विधानसभा से चार बार विधायक और एक बार राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं।