रायपुर वासियों के लिए राहत भरी खबर, अब QR कोड के जरिए कर सकेंगे Property Tax का भुगतान
रायपुर। नगर निगम ने संपत्ति कर (Property Tax) भुगतान को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक़ अब क्यूआर कोड के माध्यम से भी टैक्स भुगतान किया जा सकता है। इस संबंध में शनिवार रात 12 बजे से नगर निगम रायपुर (Municipal Corporation Raipur) में इस नई सुविधा की शुरुआत हुई है। अब टैक्स भुगतान करने वाले अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर SMS के माध्यम से भुगतान विवरण के साथ ही साथ भुगतान रसीद भी प्राप्त कर सकेंगे।
दरअसल, नगर निगम राजस्व विभाग के अनुसार, QR कोड के जरिए ऑनलाइन भुगतान करने से लोगों को ज्यादा कठिनाई नहीं होगी। वहीं यह प्रक्रिय अन्य माध्यमों से सुरक्षित है। कोई भी करदाता एमआईसीरायपुर डॉट इन में जाकर अपने भवन की यूनिक आईडी दर्ज कर अथवा अपने नाम या वार्ड से सर्च कर आसानी से घर बैठे नगर निगम रायपुर को सम्पतिकर सहित सभी अन्य निगम करों का आसानी से भुगतान कर सकता है। अब तक इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड से टैक्स भुगतान करने का विकल्प था।