छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ITBP 53 बटालियन की A कंपनी का एक जवान शहीद
नारायणपुर । सोनपुर इलाके में नक्सलियों ने IED धमाका किया है. जिसकी चपेट में आने से ITBP 53 बटालियन की A कंपनी का एक जवान शहीद हो गया. और एक घायल हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवानों के रूटीन गश्त के दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। घायल जवान को बेहतर चिकित्सा के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. इस घटना की पुष्टि नारायणपुर के SP सदानंद कुमार ने की है.