राजधानी में ठाकुर पेट्रोल पम्प की पार्किंग में लगी भीषण आग, 4 ट्रेलर जलकर ख़ाक
रायपुर। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ ठाकुर पेट्रोल पम्प की पार्किंग में भीषण आग लग गई। ये हादसाअभी कुछ देर पहले का है, जिसमें 4 ट्रेलर जलकर ख़ाक हो चुका है। मौके पर दमकल की गाड़िया मौजूद है। वहीँ आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है।
बताय जा रह है कि इस घटना से ट्रक मालिकों का लाखो का नुक्सान हुआ है। वहीँ यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में लग गयी है जिसके बाद ही घटना के सम्बन्ध में आगे की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसके बाद वहां खड़ी तीन गाड़ियों तक आग फैल गई। अब आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। मौके से आसपास की गाड़ियों को हटाया जा रहा है।