छत्तीसगढ़

नुक्कड़ नाटक एवं कला जत्था द्वारा किया गया एड्स जागरूकता कार्यक्रम

आरंग। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संचालित लिंक वर्कर योजना समर्थन संस्था रायपुर द्वारा क्रमशः ग्राम पंचायत रीवा, ग्राम पंचायत छटेरा एवं ग्राम पंचायत कुटेला में तथा अभनपुर ब्लॉक से ग्राम पंचायत पारागांव एवं परसदा तिल्दा ब्लॉक से ग्राम सिरी बंगोली,धरसीवा ब्लॉक से ग्राम पंचायत जड़ौदा, दोंडेकला तथा माधर में लोगों को एचआईवी एड्स से जागरूक करने हेतु कला जत्था तथा नुक्कड़ नाटक द्वारा एचआईवी संक्रमण की जानकारी ,सावधानी तथा इनसे बचने की उपायों की जानकारी दिया ।

गया इस अवसर पर समर्थन संस्था रायपुर के डीआरपी रितु वर्मा , जोनल सुपरवाइजर ईश्वर प्रसाद वर्मा ,ज्योति शर्मा तथा तथा सभी ब्लॉक के लिंक वर्करों द्वारा सभी गांव में छत्तीसगढ़ी लोककला मंच लोक चंदैनी के कलाकारों द्वारा करवाया गया एवं लोगों को भरपूर हास्य प्रहसन एवं गीत संगीत के माध्यम से एचआईवी ऐड्स पर जानकारी दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button