छत्तीसगढ़

22 मार्च से टेकारी में 3 दिवसीय मानस गान सम्मेलन होगा प्रारंभ

रायपुर । ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में परम्परानुसार मानस गान सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है । तीन दिनी यह आयोजन 22 मार्च से शुरू होगा व समापन 25 मार्च को होगा । लगातार आयोजन का यह 43 वॉ वर्ष होगा ।

यह आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम के जय बजरंग मानस मंडली द्वारा किया जा रहा है । आयोजन में शामिल होने वाले प्रत्येक मंडली को रामायण सेवा समिति द्वारा 701 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जावेगा । ग्राम के अन्नपूर्णा महिला मानस मंडली द्वारा 23 मार्च को , जय शीतला महिला मानस मंडली द्वारा 24 मार्च को व नवदुर्गा महिला मानस मंडली द्वारा 25 मार्च को मानस गान प्रस्तुत किया जावेगा ।

आयोजन के लिये गठित समिति के अध्यक्ष गोवर्धन वर्मा , उपाध्याय डाक्टर केजूराम वर्मा , सचिव सालिक राम वर्मा , उपसचिव नंदकुमार साहू , कोषाध्यक्ष रामानंद पटेल , उपकोषाध्यक्ष गिरवर नायक व सदस्य मनोहर वर्मा , श्रीराम वर्मा , छेदन वर्मा , बिशाल वर्मा , खेलावन वर्मा , चंद्रिका वर्मा , भरत साहू तथा अशोक वर्मा बनाये गये हैं । आयोजन में शामिल होने के इच्छुक मंडलियां मोबाइल नंबर 9826021654 / 9826121672 / 7828479602 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button