राजनांदगांव| गैंदाटोला क्षेत्र के रामतराई गांव में होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक नवविवाहिता ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी को आग से बचाने की कोशिश में पति भी झुलस गया। उसका छुरिया के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामतराई गांव के कौशल कल्लो और उसकी पत्नी सरिता कल्लो शनिवार को शाम 4 बजे के आसपास घर में परिजनों के साथ बैठे हुए थे। इसी बीच पत्नी सरिता कल्लो ने पति से मायके जाने की इच्छा जाहिर की। पति ने पत्नी के इस बात को लेकर आपत्ति जताई कि कुछ दिन पहले ही वह मायके से लौटी थी।
पति के मना करने के बाद एकाएक पत्नी आवेश में आ गई और दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। थोड़ी देर में गुस्से में आकर पत्नी ने मिट्टी तेल छिडक़कर खुद को आग के हवाले कर दिया। उसके इस घातक कदम से घर में मौजूद लोग हैरत में पड़ गए और आग बुझाने की कोशिश में पति का हाथ और अन्य हिस्से झुलस गए। इधर आग लगने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसे हुए हालत में पति को छुरिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
सूत्रों का कहना है कि घटना से कुछ घंटे पहले नवविवाहिता के पिता उसका हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे। दोपहर बाद भोजन कर पिता वापस कोडेमार लौट गए। उसके कुछ घंटे बाद पत्नी ने मायके जाने की बात कही और यह घटना हो गई।
सूत्रों के मुताबिक सालभर पहले महिला का कौशल कल्लो से विवाह हुआ था और वह पिछले कुछ महीनों के गर्भ में थी। इसी बीच उसने मिट्टी तेल छिडक़कर आग लगाकर जान दे दी। घटना के संबंध में गैंदाटोला थाना प्रभारी अमृत साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मामले की जांच चल रही है। पत्नी को बचाते उसका पति भी आग से झुलस गया है। आगे की कार्रवाई बयान के आधार पर की जाएगी।