छत्तीसगढ़ मे आज से फिर शुरू होगी विधानसभा का बजट सत्र, हंगामेदार होने के आसार, जानें क्या है आज के मुद्दे
रायपुर | होली के साथ ही छुट्टी के बाद आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र फिर से आयोजित होगा। आज सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही जारी होगी। छुट्टी के बाद शुरू होने वाला आज का सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है। विपक्षी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नगरीय निकाय से जुड़े मामले सहित बेमौसम बारिश से खराब धान के मुद्दे को लेकर सरकार को घेर सकती है।
आज सदन में ध्यानाकर्षण का केंद्र स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रहेंगे. सिंहदेव आज के बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल हो रहे हैं. अभी तक के बजट सत्र में अनुपस्थित रहे हैं. टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तैर रहीं थीं. लेकिन सियासी चर्चाओं को विराम लगाते हुए खुद टीएस सिंहदेव ने विज्ञप्ति जारी करके सोमवार को सदन में उपस्थित होने की जानकारी साझा की.टीएस सिंहदेव के मुताबिक वो परिजन की अस्वस्थता के कारण दिल्ली गए थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मानव अधिकार आयोग का वार्षिक रिपोर्ट वर्ष 2018-19 और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का वार्षिक रिपोर्टवर्ष 2020-21 पटल पर रखेंगे. विधायक ननकीराम कंवर न्यायिक दण्डाधिकारी कोरबा के दाण्डिक प्रकरण में पारित आदेश का पालन नहीं किये जाने की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
वहीं विधायक गुलाब कमरो महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत वनमंडल मरवाही द्वारा पुलिया एवं स्टॉपडेम निर्माण कार्य में अनियमितता पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।