छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में हेराफेरी करने वाले बिचौलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार
मुंगेली। जिले के लोरमी क्षेत्र में एक बार फिर धान खरीदी में हेराफेरी करने वाले बिचौलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. बता दें लोरमी के खुड़िया धान खरीदी केंद्र में इस वर्ष गड़बड़ी का मामला उजागर होने पर धारा 420, 34 के तहत 13 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही धोखाधड़ी कर मुर्दा के नाम से वेंकट नवागांव धान उपार्जन केंद्र में धान बेचने, पंजीयन करने सहित जिला सहकारी बैंक लोरमी से समर्थन मूल्य की राशि निकालने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अब तक मामला दर्ज नहीं हो सका है.
वहीं कुछ दिनों पहले नवागांव वेंकट धान खरीदी केंद्र अंतर्गत जंगल से विस्थापित गांव नया जल्दा के बैगा आदिवासी किसानों की पर्ची को कब्जा कर दो साल से धान बेचने वाले तीन आरोपियों को खुड़िया पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की थी, लेकिन 6 आरोपी फरार थे. जिन्हें आज उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया है. वहीं इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक मामला नया जल्दा के अंधियार सिंह बैगा समेत धान खरीदी केंद्र खुड़िया में गड़बड़ी से जुड़ा है, जिनकी मृत्यु दो साल पहले हो गई है. बावजूद इसके इस वर्ष भी मुर्दा के नाम पर धान उपार्जन केंद्र वेंकट नवागांव में बिचौलिया द्वारा धान बेचने के बाद जिला सहकारी बैंक लोरमी से समर्थन मूल्य की राशि आहरण कर ली गई है. वहीं मामला उजागर होने के बाद जांच पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके अलावा जिला सहकारी बैंक में कोचियागिरी में संलिप्त आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ एसडीएम मेनका प्रधान के निर्देश पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है.
मामले में लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक धान खरीदी में हेराफेरी करने वाले 9 लोगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जिनमें तीन आरोपियों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. तो वहीं अन्य फरार 6 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में मुख्य रूप से पुलिस चौकी खुड़िया के प्रभारी बी.आर. साहू प्रधान आरक्षक केशव मरकाम, आरक्षक मनोज राजपूत, दीप खाण्डेकर शामिल रहे. वहीं खुड़िया धान उपार्जन केंद्र में कुछ माह पहले हेराफेरी करने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी अबतक नही हो सका है. देखना होगा अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कबतक होती है.