आरंग क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में प्रवासी जनों के लिये किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आरंग। लिंक वर्कर योजना समर्थन संस्था रायपुर सीजीसेक द्वारा प्रवासी जनों के लिए निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को एच आई व्ही ऐड्स की जानकारी देकर एच आई व्ही के फैलने के कारण उसके बचाव और एच आई व्ही टेस्ट कराने के लिये प्रेरित किये साथ ही घर घर घूम कर ग्रामीणों को निः शुल्क ओपी डी सेवा भी दी गई साथ ही अंतराष्ट्रीय टी बी दिवस के मौके पर ग्रामीणों को टी बी रोग की भी जानकारी दिया गया जिसमें 120 ओपीडी हुआ और 65 एच आई व्ही टेस्ट किया गया। कार्यक्रम में आई सी टी सी काउंसलर डॉक्टर सी. एस. राव,
लेब टेक्नीशियन रीना धनकर , सी एच ओ मोतिमा बंजारे , सरपंच प्रतिनिधी देवकुमार साहु , सचिव मुरली चक्रधारी , मितनिन रेखा ,पंचगण और लिंक वर्कर केशव धीवर , डागेशवरी साहु , टीकाराम साहु ,पूनम मिश्रा , लेखचंद साहु और भागलाल शामिल रहे।