1 अप्रैल को छात्रों के साथ ”परीक्षा पे चर्चा” करेंगे पीएम मोदी, तालकटोरा स्टेडियम में होगा मेगा कार्यक्रम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से खुद बात करते हैं। वे उनकी परेशानी को सुनकर-समझकर उसका समाधान बताने की कोशिश करते हैं। इस साल 1 अप्रैल 2022 को होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का यह 5वां संस्करण है।
साल 2021 में कोविड 19 के पीक पर होने की वजह से ‘परीक्षा पे चर्चा’कार्यक्रम को वर्चुअली आयोजित किया गया था। लेकिन इस साल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम भी ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है। इसका मतलब है कि पीएम मोदी स्टेडियम में सीधे 9वीं से 12वीं तक के छात्रों से बातचीत करेंगे।
परीक्षा के दौरान रहें स्ट्रेस फ्री
बात बोर्ड परीक्षा की हो या किसी भी अन्य परीक्षा की, इस दौरान छात्रों का स्ट्रेस फ्री रहना अनिवार्य है।तनाव के साथ किसी भी परीक्षा की बेस्ट तैयारी नहीं की जा सकती है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2022 कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने के टिप्स बताएंगे। इससे छात्रों को परीक्षा के दौरान काफी मदद मिल जाएगी।
कब और कहां होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’
साल 2022 की ‘परीक्षा पे चर्चा’ 1 अप्रैल 2022 को होगी। यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। इसमें सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के छात्र शामिल हो सकेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने mygov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था।